पन्ना ! मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी में 6.13 कैरेट वजन का एक हीरा 12 लाख 32 हजार 132 रुपये में नीलाम हुआ है। उज्जवल किस्म का यहा कीमती हीरा ग्राम बिलखुरा निवासी गरीब कृषक देवी सिंह यादव को बगीचा हीरा खदान क्षेत्र में मिला था। हीरा मिलने से इस किसान की किस्मत ही बदल गई है। रत्नगर्भा पन्ना की धरती से हीरा के रूप में कृषक देवी सिंह यादव को जो सौगात मिली है उससे फटेहली की जिन्दगी गुजार रहे कृषक के परिवार में खुशहाली आ गई है। उल्लेखनीय है कि जिले की हीरा खदानों से मिलने वाले हीरों की जिला मुख्यालय स्थित हीरा कार्यालय प्रांगण में हार तीन माह में खुली नीलामी होती है। इस बार की नीलामी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कराई गई। संयुक्त कलेक्टर अशोक ओहरी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा नीलामी की कार्यवाही संपन्न कराई गई।
इस नीलामी में कुल 425 नग हीरे जिनका वजन 341.66 कैरेट था शामिल किए गए थे। इन हीरों में से 394 नग हीरे जिनका वजन 278.87 कैरेट थाए इन्होंने नीलामी में हीरा व्यवसाइयों द्वारा खरीदे गए। नीलामी से 50 लाख 61 हजार 248 रुपये प्राप्त हुए।
इस राशि से शासन को 5 लाख 82 हजार 43 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। नीलामी के संबंध में हीरा अधिकारी रत्नेश्पाा दीक्षित ने बताया कि नीलामी में रखे गए हीरों में सबसे महंगा हीरा 6.13 कैरेट का था। जिसे 2 लाख 1 हजार रुपये प्रति कैरेट की दर से कुल 12 लाख 32 हजार 132 रुपये में नीलाम किया गया। इस नीलामी में शेष बचे 31 नग हीरे जिनका वजन 62.79 कैरेट है। इनका शासकीय मूल्य प्राप्त न होने के कारण आगामी नीलामी में शामिल किया जाएगा। नीलामी में जयपुर, अहमदाबाद, मुम्बई और बनारस के हीरा व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय हीरा व्यापारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *