ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक युवक को नकली जज बनकर संभागायुक्त को फोन कर शस्त्र लायसेंस स्वीकृति करने की सिफारिश करने वाले युवक को पकड लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि संभागीय आयुक्त ग्वालियर एम0बी0 ओझा ने एक पत्र पुलिस को लिखा जिसमें उनके द्वारा गत 07 जनवरी 2020 को आगंतुक मनीष शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा द्वारा स्वयं को जस्टिस विवेक शर्मा उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा भेजा जाना बताया जाकर शस्त्र लायसेंस पास करने के संबंध मे मिलने और मोबाइल नंबर 9425108965 धारक द्वारा स्वयं को जस्टिस विवेक शर्मा बताते हुऐ आवेदक मनीष शर्मा के शस्त्र लायसेंस के प्रकरण को पास करने की सिफारिश करने के संबंध मे लेख किया गया था। उनके द्वारा बताया गया कि जब उनके द्वारा जबलपुर उच्च न्यायालय मे तस्दीक कराई गई तो ज्ञात हुआ कि जस्टिस विवेक शर्मा नामक कोई जज वहां पदस्थ नही है। उक्त ठग पर कार्यवाही करने हेतु पत्र दिया था। संभागीय आयुक्त द्वारा दिये गये पत्र को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त पत्र मे दिये गये तथ्योंकी जांच क्राईम ब्रांच से कराई जाकर ठग को गिरफ्तार करने के निर्देष अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेष सिंह तोमर को दिये।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देषों के परिपालन में क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा प्रकरण मे प्राप्त मोबाइल नंबर के आधार पर धारक का नाम पता ज्ञात कर मुखबिर की मदद से आज 11जनवरी को थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं सायबर नोडल निरीक्षक पंकज त्यागी द्वारा मय क्राईम टीम ने अजय शंकर त्यागी को नाका चन्द्रबदनी थाना झांसीरोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उनसे अपना नाम मनीष शर्मा उर्फ अजय शंकर त्यागी पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी 290, महादजी नगर, चिरवाई नाका थाना कम्पू जिला ग्वालियर बताया। पुलिस ने उक्त युवक ठग के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्रमांक 11/2020 धारा 419,170 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया जाकर ठगी मे शामिल अन्य लोगों के संबंध मे पूछताछ की जारही है।

उक्त ठग को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर गुप्ता, सायबर नोडल निरीक्षक पंकज त्यागी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक दिनेश तोमर, आरक्षक गौरव आर्य,विकास तोमर, चन्द्रवीर गुर्जर, रामबीर, योगेन्द्र तोमर, शिवशंकर , नरवीर, विवेक पाठक, अभिषेक तिवारी, धीरेन्द्र राजावत की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *