ग्वालियर। दिल्ली की ओर जा रही माल गाडी ग्वालियर में बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हादसा बेहद तेजी के साथ हुआ, जिससे माल गाडी के तीन डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना आज सुबह करीबन साढे तीन बजे की बताई गई है। बताया जा रहा है कि हादसे से दोनों ट्रेक प्रभावित हुए हैं। जिसके चलते फिलहाल यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है। उक्ताशय की फोन पर जानकारी रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने दी है। खास और राहत भरी बात ये है कि हादसे के वक्त पीछे से भोपाल एक्स्प्रेस आ रही थी। सिग्नल भी हो गया था, लेकिन सम्भवतः ड्राइबर ने सामने क्षतिग्रस्त ट्रेक देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। बताते हैं ड्राइबर की सूझबूझ से बडा हादसा टाला जा सका। ताजा जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेक अप-डाउन क्षतिग्रस्त होने के चलते फिलहाल यातायात रोक दिया गया है। वहीं भोपाल एक्सप्रेस में दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को उतार दिया गया है। इधर यात्री भोपाल एक्सप्रेस के ड्राइबर की सूझबूझ की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही यात्री दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग भी कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि भोपाल एक्सप्रेस आगे ना बढने के चलते वापस भोपाल रवाना हो गई है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।