ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस महासचिव और शिवपुरी गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रजातंत्र में जनता ही सर्वोपरि है जनता का निर्णय हर किसी को मानना पड़ता है। इसलिए हमें सबकुछ जनता के ऊपर छोड़ देना चाहिए। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस इस बार अप्रत्याशित परिणाम देने में कामयाब होगी। उन्होंने आत्मविश्वास से भरे लहजे में कहा कि मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर कांग्रेस विजय हासिल करेगी। मंगलवार को ग्वालियर पहुंचने के बाद सिंधिया मीडिया से मुखातिब थे। सिंधिया ने कहा कि आने वाले एक दो दिनों में सभी कयासों पर विराम लग जाएगा क्योंकि पार्टी की जो सीटें शेष रह गई है वहां प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। जब उनसे उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति इस पर कोई फैसला लेगी । सिंधिया जय विलास पैलेस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले और उसके बाद वे शिवपुरी के लिए रवाना हो गए।