इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना की वजह से स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 411 के पार पहुंच गई है, 35 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना की चपेट में कई स्वास्थ्यकर्मी भी आ गए हैं। इंदौर में कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हेल्थ वर्कर मंगलवार को अव्यवस्थाओं को लेकर भड़क गए। दरअसल, इंदौर के मनोरमा राजे टीबी अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को शहर के कलिंगा होटल में रखा गया है। ये लोग अपनी ड्यूटी के बाद यहीं आकर ठहरते हैं। ड्यूटी से लौटने के बाद व्यवस्था देखकर स्वास्थ्यकर्मी भड़क गए। यहां रहे स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि एक साथी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि प्रशासन ने हमारी सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा है। इस होटल में 1 कमरे में 2-2 लोग रह रहे हैं। उसके बावजूद न तो कमरे की सफाई होती है और न ही कमरे को सैनिटाइज किया जा रहा है। खाने की भी व्यवस्था सही नहीं है।
ड्यूटी से लौटी एक नर्स ने कहा कि यहां जो खाना रखा है, वो पुराना है। ये खाना कैंटीन से आता है। इस हालत में हमलोग कैसे काम करेंगे। हमलोग खुद ही रूम की साफ-सफाई कर रहे हैं। वहीं, एक स्वास्थ्यकर्मी खाना दिखाते हुए कहता है कि ऐसे खाना को खाकर कैसे हम कोरोना के मरीजों का इलाज करेंगे। सुखी रोटियां हैं। स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ये खाना एमवाय अस्पताल से बनकर आता है। गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की रहने की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में की गई है। ताकि संक्रमण इनके घर तक नहीं पहुंचे। लेकिन होटलों में समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से ये नाराज हैं। क्योंकि इंदौर में तेजी से कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं, अगर ये कर्मवीर ही सुरक्षित नहीं रहें तो इलाज कैसे होगा।