मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना बाल संप्रेक्षण गृह से तीन किशोर पुलिस गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार हो गए हैं।, भिण्ड जिले के छोटू,ऋषि और मोनू नाम के बाल आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास और दलित उत्पीडन की धाराओं में यहां रखे गए थे। खाना खाने के बाद तीनों संप्रेक्षण गृह के आंगन में प्रतिदिन की तरह घूम रहे थे। तभी पूर्व नियोजित योजना को अंजाम देने के लिए एक किशोर पुलिस सशस्त्र गार्ड के पास आया और उसने मिर्ची पाउडर गार्ड की आंखों में झोंक दिया। इसके बाद तीनों मुख्यद्वार की कुन्दी खोलकर फरार हो गए।
विशेष सशस्त्र बल के जवान ने किशोर को अपने पास से धक्का दिया तो वह गेट से जा टकराया, इससे गेट का कुंदा खुल गया और तीनों एक साथ वहां से भाग निकले। घटना के तत्काल बाद सिपाही ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस फरार हुए तीनों बाल बंदियों की तलाश कर रही है। बाल संप्रेक्षण गृह से भागे किशोरों की खोजबीन के लिए ग्वालियर पुलिस भिण्ड आई और उनके परिजनों से बात की।