इंदौर। कोरोना (कोविड-19) जैसे लक्षण सामने आने बाद इंदौर पश्चिमी क्षेत्र के एक टीआई को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती करवाया है। मंगलवार शाम को उनकी जांच रिपोर्ट आ गई है जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डीआईजी ने इसकी पुष्टि की है। 

सोमवार रात को टीआई को अचानक सांस लेने में दिक्कत आने लगी तो तत्काल उन्हें भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी और बेटियां भी बीमार हैं। उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है। थाना और परिसर को लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है। आइजी विवेक शर्मा के मुताबिक एक बेटी को बुखार था, लेकिन वह ठीक हो गई। दूसरी बेटी को भी मामूली तकलीफ है। पत्नी के गले में इन्फेक्शन है। तीनों के अरबिंदो अस्पताल के अलग वार्ड में रखा गया है।

मंगलवार दोपहर आईजी थाने पहुंचे तो स्टाफ से एक सिपाही के बीमार होने की जानकारी मिली। आईजी ने उसे तुरंत छुट्टी पर भेज दिया। इसके बाद थाना परिसर का निरीक्षण किया। टीआई यहां बने शासकीय क्वार्टर में ही रहते हैं। उनके आसपास कई टीआई व डीएसपी के बंगले हैं। आईजी ने सभी से चर्चा की और कहा कि अपना ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *