इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को कोरोना संक्रमण को लेकर लगे कर्फ्यू के दौरान ड्यूटीरत एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। सूचना पर इंदौरजोन के आईजी विवेक शर्मा पहले एमवाय व बाद में परदेशीपुरा थाने पहुँचे।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर आरक्षक की ड्यूटी दौरान तबीयत बिगड़ी। उन्हें एमवाय अस्पताल ले गए जहां मौत हो गई। सूचना पर इंदौर आईजी विवेक शर्मा पहले एमवाय अस्पताल पहुंचे और मृतक आरक्षक की पत्नी से बात कर जानकारी ली। इसके बाद परदेशीपुरा थाना आकर स्टॉफ से चर्चा की।
प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरक्षक को ब्लड प्रेशर, अस्थमा और अधिक वजन की समस्या थी और कल रात को उन्हें घबराहट भी हुई थी। आज सुबह वह ड्यूटी पर आ गए थे। यहाँ उनकी फिर तबियत बिगडी और मौत हो गई।
आईजी ने बताया कि थाने के अन्य स्टॉफ का स्वास्थ्य कैसा है, इसकी समीक्षा के लिए वो थाने पर गए थे। थाना स्टॉफ से ये जानकारी ली गई कि किसी को बुखार, सर्दी अथवा खासी के लक्षण तो नही है। एहतियात के तौर पर आईजी ने डॉक्टर्स को आरक्षक का कोरोना परीक्षण कराए जाने के लिए कहा है ताकि अगर आरक्षक कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है तो उसकी ‘कांटेक्ट हिस्ट्री‘ के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें ।
आईजी पुलिस स्टाफ के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर रहे हैं एवं पूर्व में भी वह कोरोना पॉजिटिव टीआई के परिजनों से जाकर मिले थे । कोरोना संकट की इस कठिन घड़ी में पुलिसकर्मियों का आत्मविश्वास कम न हो इसके लिए वह समय-समय पर शहर के विभिन्न थानों पर जाकर स्टाफ से सीधे तौर पर मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए और आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हे कोरोना संकट की इस कठिन घड़ी में “देशभक्ति और जनसेवा“ के लिए उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।