इंदौर। इंदौर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दो और मौत की पुष्टि हुई हैं जिसे मिलाकर इंदौर में कुल आंकड़ा 32 ही गया है।
इंदौर में कोराना से संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या में आज भी जारी है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया के मुताबिक 65 वर्षीय निवासी सोमनाथ की चाल और 70 वर्षीय निवासी मोतीतबेला की गत दिनों मौत हो गई थी जिनकी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिसे मिलाकर इंदौर में अभी तक मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। यहां कुल पॉजिटिव अभी तक 298 है।
जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ दुनिया के 185 देशों में कोरोना वायरस के कारण 17,73,358 लोग संक्रमित हैं. इसके कारण अब तक 1,08,702 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज इस वक्त अमरीका में है।
यहां 5,27,111 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। अमरीका में अब तक 20 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका पहला ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 2000 लोगों की मौत हुई है।
इसी तरह ब्रिटेन में 24 घंटे में 917 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही ब्रिटेन में कुल मरने वालों की संख्या 9892 हो गई है।
जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ रविवार सवेरे तक इटली में मरने वालों की संख्या 19,468 हो चुकी है। भारत में अब तक 8,356 लोग कोरोना संक्रमित हैं, 273 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है और कुल 716 लोग ठीक हो चुके हैं।