भोपाल। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उत्तरप्रदेश के मथुरा में हुई हालिया हिंसा पर कहा है कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होती है और इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।
आज यहां अाए सुप्रियो ने संवाददाताओं से चर्चा में मथुरा में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ये एक गंभीर घटना है, किसी भी प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है, मथुरा में पुलिस अधीक्षक समेत 24 लोगों के मारे जाने की घटना में राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।
मंत्री सुप्रियो ने कहा कि मथुरा पावन भूमि है और वहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के चलते तनाव की स्थिति पैदा हो गई, ऐसा लगता है कि प्रशासन परिस्थितियों का सही मूल्यांकन नहीं कर पाया और इसके चलते इतनी बडी घटना हुई। उन्होंने कहा कि मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रिपोर्ट मांगी है और उम्मीद है कि केंद्र सरकार रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाएगी।
हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पराजय के बारे में पूछे जाने पर आसनसोल से भाजपा सांसद सुप्रियो ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम के मद्देनजर भी ये नहीं कहा जा सकता कि वहां पार्टी का प्रभाव कम हुआ है।
उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 17 फीसदी मत मिले थे, वहीं अभी विधानसभा के चुनाव में 10.7 फीसदी मत मिले हैं, इसके बावजूद उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा का जनाधार बढा है।