भोपाल। मध्यप्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए www.ceomadhyapradesh.nic.in पर लिंक सुविधा उपलब्ध करवाई है। इस साइट पर मतदाता अपने जिले और कॉलोनी का नाम टाइप करेंगे तो उन्हें विधानसभा क्षेत्र और मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 भी लगाया है।
प्रदेश में 53 हजार 193 मतदान केन्द्र में पदस्थ बीएलओ (बूथ लेवल ऑफीसर) को शासकीय अवकाश को छोड़कर 31 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान बीएलओ मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्तियाँ एवं पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने संबंधी आवेदन प्राप्त कर रहे हैं।