भोपाल ।  राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने आज यहाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य-स्तरीय समारोह में कहा कि मतदाता मजबूत लोकतंत्र की अमूल्य,अतुल्य अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण कड़ी होता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सफलता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा ईमानदार जन-प्रतिनिधियों के चुनने पर निर्भर करती है। इसकी मजबूती का उत्तरदायित्व देश के मतदाताओं का है, जो ईमानदार, लगनशील एवं कर्मठ बनकर श्रेष्ठ एवं ईमानदार जन-प्रतिनिधियों का चुनाव करे। राज्यपाल श्री यादव ने दीप जलाकर समारोह का शुभारम्भ किया। श्री यादव ने उपस्थित जन समुदाय को मतदाता शपथ भी ग्रहण करवाई। इस अवसर पर सांसद श्री कैलाश जोशी और मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम भी उपस्थित थे। सभी जिला मुख्यालयों पर यह समारोह हुआ। इस अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा दो फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया।

राज्यपाल श्री यादव ने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक परम्परा पर सभी देशवासियों को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वोटर को अपने अधिकार और कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक बनाने के लिए किया जा रहा है। लोकतांत्रिक प्रणाली के सफल संचालन के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक अपने आपको सतत् एवं पूर्णतः जागरूक बनाये रखे।

राज्यपाल श्री यादव ने ‘‘स्वीप’’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अभियान में सभी शैक्षणिक संस्थाओं में वोटर शिक्षा दी जा रही है। युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोकतांत्रिक प्रणाली के सफल संचालन के लिए यह आवश्यक है कि नागरिक अपने आप को सतत एवं पूर्णतः जागरूक बनाये रखें।

मतदाता-दिवस के पूर्व प्रदेश भर में स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर ‘‘सशक्त लोकतंत्र के लिये अनिवार्य मतदान’’ विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा अन्य विषय ‘‘लोकतंत्र मजबूती की पहली कड़ी- वोटर-लिस्ट में नाम तथा पहचान-पत्र होना’’, ‘‘मजबूत लोकतंत्र ही भ्रष्टाचार उन्मूलन का एकमात्र उपाय’’ एवं ‘‘मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’’ पर भी प्रतियोगिता सम्पन्न हो चुकी है। समारोह में निबंध, स्लोगन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार दिये गये।

राज्यपाल श्री यादव और मुख्य सचिव श्री परशुराम ने संयुक्त रूप से इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप 6 युवा मतदाताओं को फोटो परिचय-पत्र दिये। मतदाता सूची में सर्वाधिक नाम जुड़वाने के लिए पाँच बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र भी दिये गये। सम्मानित बीएलओ में मुरैना जिले के श्री सीताराम सेन, सुश्री कृष्णा मुजालदे और इंदौर जिले के श्री अली अकबर अशर्फी, ग्वालियर जिले के श्री प्रहलाद श्रीवास्तव, रीवा जिले के श्री नरेंद्र बहादुर सिंह और भोपाल जिले के श्री सुनील रेवड़ा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के प्रोग्रामर श्री प्रवास जैन एवं सहायक ग्रेड-1 श्रीमती सुजाता चिंचोलकर शामिल हैं। समारोह में कलेक्टर भोपाल श्री निकुंज श्रीवास्तव ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया।

समारोह में मध्यप्रदेश के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री जी.एस. शुक्ला ने ‘‘मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता शिक्षा की अनिवार्यता’’ और श्री ए.व्ही सिंह ने ‘‘मजबूत लोकतंत्र और विकसित राष्ट्र’’ विषय पर विचार व्यक्त किये।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अभियान में पिछले एक वर्ष के दौरान 85 लाख नये मतदाता जोड़े गये हैं। प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 60 लाख हो गई है, जो कुल जनसंख्या का 61 प्रतिशत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *