भोपाल। महेश्वर के मंदिर में रामधुन के बीच किस सीन फिल्माए जाने के मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर रीवा में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। इस मामले पर एफआईआर दर्ज करने से पहले मंत्री मिश्रा ने विधि और गृह विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई थी। इसके बाद उन्होंने एसपी रीवा राकेश कुमार सिंह को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
मंत्री मिश्रा ने कहा कि उस ‘ए सूटेबल बॉय वेबसीरीज’ में उन्हें कुछ भी सूटेबल नहीं लगा है। मंदिरों में ऐसे दृश्यों को वे ठीक नहीं मानते। दोनों वर्ण से अलग-अलग थे। जब मुस्लिम युवक हिन्दू लड़की का चुंबन मंदिर में रामधुन पर करता है तो ऐसा क्यों करें कि किसी की भावना आहत हो। उन्होंने कहा कि इस मामले में समाधान निकाल लिया जाएगा। माफिया पर कार्यवाही के मामले में मंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी माफियाओं पर कार्यवाही देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के के राष्टÑीय मंत्री गौरव तिवारी ने एसपी रीवा को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है।