ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने दंडवत होकर ट्रोल हुए राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इन दिनों स्वच्छता अभियान के नए मानक तय करने में लगे हैं। मंगलवार को वह एक इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे थे। यहां टायलेट गंदी देख पहले तो प्रबंधन को फटकार लगाईए फिर खुद ब्रश उठाकर घुस गए और पूरा टॉयलेट साफ करके बाहर निकले।
मंत्री ने नाले में उतरकर की सफाईए सफाईकर्मी को बिना बूट में देखा तो बिफरे बोले. एफआईआर करा दूंगा
पिछले दिनों वह शिवपुरी में भी इसी तरह सफाई अभियान चलाकर चर्चा में आए थे। यहां नाला सफाई में लापरवाही की जानकारी मिलने पर वह निरीक्षण करने पहुंचे थे। नाला गंदा दिखा तो खुद नाले में उतरकर सफाई में जुट गए थे। तोमर शिवपुरी के प्रभारी मंत्री भी हैं। वहींए सोमवार को ग्वालियर के बिरला नगर प्रसूतिगृह के आसपास भी उन्होंने साफ.सफाई की थी।