भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने मंत्रि-मण्डल के सदस्यों को नये सिरे से प्रभार के जिलों का आवंटन किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंत्री जयंत मलैया को इंदौर, गोपाल भार्गव को भोपाल, डॉ. गौरीशंकर शेजवार को जबलपुर, डॉ. नरोत्तम मिश्रा को रीवा, ओम प्रकाश धुर्वे को उमरिया और सतना, कुंवर विजय शाह को खरगोन और बड़वानी, गौरीशंकर बिसेन को ग्वालियर और छिन्दवाड़ा, रूस्तम सिंह को शिवपुरी और टीकमगढ, अर्चना चिटनीस को मंदसौर और नीमच का प्रभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार मंत्री उमाशंकर गुप्ता को सागर और भिण्ड, कुसुम महदेले को दमोह और छतरपुर, यशोधरा राजे सिंधिया को राजगढ़, पारस जैन को खण्डवा और बुरहानपुर, राजेन्द्र शुक्ल को शहडोल और सिंगरौली, अंतर सिंह आर्य को धार, रामपाल सिंह को नरसिंहपुर और सीहोर, ज्ञान सिंह को कटनी और डिण्डोरी, माया सिंह को दतिया और मुरैना, भूपेन्द्र सिंह को उज्जैन और विदिशा, जयभान सिंह पवैया को गुना और अशोकनगर का प्रभारी बनाया गया है।
मंत्री दीपक जोशी शाजापुर और रतलाम, लाल सिंह आर्य बैतूल और हरदा, शरद जैन बालाघाट और सिवनी, सुरेन्द्र पटवा देवास और आगर, हर्ष सिंह सीधी, संजय पाठक मण्डला और अनूपपुर, ललिता यादव श्योपुर और पन्ना, विश्वास सारंग झाबुआ और अलीराजपुर और सूर्यप्रकाश मीना रायसेन और होशंगाबाद के प्रभारी बनाए गए हैं।