भोपाल। फर्जी काल सेंटर चलाने वाली एक महिला आरोपी को राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के साथ उसके एक सहकर्मी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।
साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि पकड़ाए गए आरोपियों की पहचान मोनिका पिता छोटेलाल उम्र 23 वर्ष निवासी मोती नगर दिल्ली और नवीन कुमार पिता सलेखचंद्र उम्र 26 वर्ष निवासी ज्योति नगर दिल्ली, के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी मोनिका, 12वीं कक्षा तक पढ़ी है। वह दिल्ली में आरोपी नवीन कुमार के साथ मिलकर करीब 6 माह से फर्जी काल सेंटर संचालित कर रही थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों द्वारा कालेज छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर यह फर्जी काल सेंटर चलाया जा रहा है। उन्होंने बीते 6 माह में करीब दो हजार बेरोजगारों को अपना निशाना बनाया है। ठगी का शिकार हुए फरियादी नफीस खान की शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह लोग नौकरी दिलाने का 199 रुपए चार्ज दिखाकर फार्म भरवाकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले लेते थे। पेमेंट डिक्लाइन होने के बाद पेमेंट गेटवे के माध्यम से वह लोगों का पैसा निकाल लेते थे।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ 120बी, 420, 468, 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।