भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बीमार यात्रियों को चौबीस घंटे मुफ्त इलाज मिलेगा। इसकी शुरूआत इसी सप्ताह होगी। इसका फायदा ट्रेन में व प्लेटफार्मों पर बीमार होने वाले यात्री व कर्मचारियों को मिलेगा। यात्रियों को इस तरह की सुविधा देने वाला भोपाल रेलवे स्टेशन संभवतः देश का पहला स्टेशन होगा।
बता दें कि अभी रेलवे स्टेशन पर चौबीस घंटे इलाज की कोई सुविधा नहीं है। जब भी ट्रेन में सफर के दौरान व प्लेटफार्म पर यात्रियों की तबीयत बिगड़ती है तो रेलवे अस्पताल से कॉल पर डॉक्टर बुलाए जाते हैं। तब जाकर यात्रियों को इलाज मिलता है। इसमें रेलवे और यात्री दोनों को नुकसान होता है क्योंकि कई बार समय पर डॉक्टर नहीं पहुंचते, इसके कारण ट्रेनें रोकनी पड़ती है इससे ट्रेनों की पंक्चुअल्टी लॉश होती है। दूसरी तरफ मरीज की जान को भी खतरा बढ़ जाता है। अब भोपाल स्टेशन पर चौबीस घंटे इलाज की सुविधा शुरू होने के बाद ये दोनों दिक्कतें खत्म हो जाएगी। यह सुविधा राजधानी के एक निजी हॉस्पिटल द्वारा दी जाएगी।
प्लेटफार्म-1 पर खुलेगा मिनी हॉस्पिटल
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर एक एक कमरे को मिनी हॉस्पिटल में बदला जाएगा। यानी इस कमरे में डॉक्टरों के साथ-साथ अत्यावश्यक दवाइयां और इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरण मौजूद होंगे। कुछ जांचे भी होंगी। जैसे ही यात्रियों की तबीयत बिगड़ेगी उसे मिनी हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा। वहां पर मौजूद डॉक्टर यात्री का इलाज करेंगे। उसकी तबीयत ठीक होने पर वह अगले स्टेशन के लिए यात्रा शुरू कर सकता है लेकिन गंभीर हालत होने पर उसे रेलवे अस्पताल या राजधानी के किसी बड़े अस्पताल में (बीमार यात्री की सहमति पर) भर्ती कराया जाएगा। निजी अस्पतालों में आने वाला खर्च यात्री को खुद वहन करना पड़ेगा।
रेलवे वहन करेगा बिजली, पानी का खर्च
मिनी हॉस्पिलट के संचालन में बिजली व पानी का खर्च रेलवे वहन करेगा। इसके अलावा रेलवे निजी हॉस्पिटल व उसके डॉक्टरों को कोई शुल्क नहीं देगा। यहां तक की दवाईयों का खर्च भी खुद हॉस्पिटल वहन करेगा। भोपाल रेल मंडल ने इसके लिए आवेदन मंगाए थे। जिसमें दो निजी हॉस्पिटलों ने आवेदन किया था। इसमें से एक हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया है।
इसी सप्ताह से मिलेगा इलाज
बीमार यात्रियों को इसी सप्ताह से भोपाल रेलवे स्टेशन पर इलाज की सुविधा देंगे। यात्रियों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा – विनोद तमोरी, सीनियर डीसीएम, भोपाल रेल मंडल