भोपाल। शक्ति कांड मामले की सुनवाई महिला जज के सामने होगी वहीं इस मामले में शासन की ओर से पैरवी भी महिला वकील को सौंपी गई है। संभवतः इस मामले में आरोपियों की पैरवी के लिए भी किसी महिला वकील को नियुक्त किया जाएगा।
अपर-सत्र न्यायाधीश सविता दुबे की कोर्ट में शुक्रवार को शक्ति कांड मामले के आरोपियों को पेश किया गया। कोर्ट ने अपर लोक अभियोजक रीना वर्मा को मामले की पैरवी के लिए नियुक्त किया है जो कि लोक अभियोजक पीएन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कार्य करेंगी।
अपर लोक अभियोजक को 20 नवंबर को मामले का ट्रायल प्रोग्राम बनाकर पेश करने का निर्देश दिया है और 21 नवंबर से इस मामले में डे टू डे गवाही का दौर प्रारंभ हो जाएगा। मामले की सुनवाई के दौरान मामले के जांच अधिकारी हेमंत श्रीवास्तव को उपस्थित रहना होगा। पीड़िता के बयानों को बंद कमरे में दर्ज किया जाएगा।
संभवतः मंगलवार को ही पीड़िता के बयान दर्ज हो सकते हैं। इससे पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट शालू सिरोही शुक्रवार को मामले की फाईल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र शुक्ला की अदालत में कमिट कर भेज दिया था जहां से मामला महिला जज सविता दुबे को सुनवाई के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 6 बजे अदालत मे पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।