भोपाल।   बीना से भोपाल के बीच चलने वाली मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन को आज सांसद सुषमा स्वराज ने भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्तमंत्री राघवजी, नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर, महापौर कृष्णा गौर, विधायक जितेन्द्र डागा, विश्वास सांरग, धुव्र नारायण सिंह, आरिफ अकील, कैलाश मिश्रा, डीआरएम राजीव चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

बीना से भोपाल के यात्रियों के लिए यह गाड़ी काफी राहत भरी है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म छह से आज इसे रवाना किया गया। गाड़ी के शुभारंभ अवसर पर श्रीमती स्वराज ने कहा कि मेमू ट्रेन ज्यादातर एक शहर से दूसरे शहर को जोडऩे के लिए चलाई जाती है। इस ट्रेन में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। 12 डिब्बे वाली यह गाड़ी प्रत्येक फेरे में लगभग 3600 यात्रियों को लेकर जाएगी। यह गाड़ी अभी बीना तक चार घंटे में पहुंचेगी बाद में इसे ढाई घंटे में पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। अब इस मार्ग पर पैसेंजर गाड़ी नहीं चलेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी, मकुल राय एवं दिनेश त्रिवेदी एवं वर्तमान रेल मंत्री पवन बंसल का उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए दी गई इस रेल सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमती स्वराज ने कहा कि इस गाड़ी को होंशगाबाद तक चलाने के लिए भी पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विदिशा, गुना, छतरपुर,जबलपुर सहित अनेक स्थानों पर नई रेल लाइन बिछानेे के लिए सर्वे कार्य कराया जा रहा है, जो 31 मई तक पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस गाड़ी के चलने से बीना-भोपाल के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजधानी के भोपाल  स्टेशन के आसपास के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।  मेमू  मुंबई की लोकल कही जाने वाली यह टे्रन सूखीसेवनियां, भदभदा, दीवानगंज, सलामतपुर, सांची, विदिशा, सौंराई, सुमेर, गुलाबगंज, पवई, गंजबासौदा, बरेठ, कुलहार, मंडी बामोरा पर रूकेगी। ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए हर कोच में  टैै्रक्शन मोटर को लगाया गया है। यह गाड़ी बीना से सुबह 6.30 बजे चलेगी और सुबह 9 बजे भोपाल आएगी। भोपाल से सुबह 10 बजे बीना के लिए रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे बीना पहुंचेगी। दूसरी बार दोपहर1.30 बजे बीना से भोपाल के लिए रवाना होगी और शाम 4.30 बजे भोपाल आएगी। शाम 6.30 बजे भोपाल से बीना के लिए प्रस्थान करेगी तथा रात 9 बजे बीना पहुंचेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *