भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के 37 छात्रों को मारपीट करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। ये सभी छात्र प्रथम वर्ष के हैं।
चिकित्सा महाविद्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 12 छात्रों ने अन्य छात्रों की पिटाई की थी, इस दौरान मौके पर 25 और छात्र मौजूद थे। इस मामले के तूल पकड़ने पर सभी 37 छात्रों को महाविद्यालय प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. बी.पी. दुबे ने शुक्रवार को छात्रों को निलंबित किए जाने की पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया कि यह महाविद्यालय का अंदरूनी मामला है। महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने की जरूरत है।