भोपाल। भोपाल में 14 से 18 वर्ष तक की 38.7 फीसदी लड़कियां स्कूल नहीं जा रही हैं। वहीं 69.8 फीसदी किशोर वय ऐसे हैं, जिन्होंने कभी कंप्यूटर का उपयोग ही नहीं किया। यह खुलासा प्रथम की एनुअल स्टेटस एजुकेशन रिपोर्ट (असर 2017) में हुआ है। मंगलवार को यह रिपोर्ट जारी कर दी गई। असर के लिए प्रदेश में भोपाल और रीवा में सर्वे किया गया था।

सर्वे भोपाल में 1244 किशोरों पर किया गया था। इसमें 60 गांवों के 952 घर शामिल हैं। सर्वे रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है कि 14 से 18 वर्ष के सभी 63.4 प्रतिशत किशोर 12वीं और उससे नीचे की कक्षा में हैं। 31.5 फीसदी लड़कों का नामांकन नहीं है। इसी तरह इस उम्र की 38.7 फीसदी किशोरियों का भी नामांकन नहीं है।

जागरुकता के मामले में भी फिसड्डी

सर्वे में भोपाल के किशोर-किशोरियां भी कम जागरुक हैं। जागरूकता के मामले में यह तथ्य सामने आया है कि 18.1 फीसदी ने कभी मोबाइल का उपयोग नहीं किया। वहीं 14 से 18 वर्ष की उम्र के 62.3 प्रतिशत किशोर-किशोरियों ने कभी इंटरनेट का उपयोग नहीं किया। इसी के साथ 69.8 प्रतिशत ने कभी कंप्यूटर ही नहीं चलाया।

बैंकिंग के मामले में ठीक

सर्वे में यह बात भी सामने आई कि 76.9 किशोर-किशोरियों का बैंक में खाता है। 56.1 ऐसे हैं जो अपने खाते में पैसा जमा करते हैं और निकालते हैें। हालांकि केवल 14.3 प्रतिशत किशोर-किशोरियां ऐसे हैं जो एटीएम का उपयोग करते हैं। भोपाल में हुए सर्वे में शामिल केवल 4.6 प्रतिशत किशोर-किशोरी ही इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *