भोपाल ! मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज गर्मी का पांच वर्ष का रिकार्ड तोडते हुये पारा 45.4 पर टिका। इससे पहले वर्ष 2010 में 24 मई को यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के निदेशक डॉ अनुपम काश्यपी ने बताया कि इस वर्ष भोपाल में 19 मई को पारा 45 पर पहुँचा था और दस दिन बाद आज 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है और इस मौसम का भोपाल का सबसे अधिक गर्म दिन है। यहां आज न्यूनतम तापमान भी 29.7 रहा यह भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2010 में 24 मई को भोपाल का अधिकतम तापमान 46 दर्ज हुआ था। उससे पहले वर्ष 1994 में 30 मई को 45.2 तथा 1998 में 22 मई को 45 अंकित हुआ था।
श्री काश्यपी के अनुसार प्रदेश में आज सबसे अधिक 46.2 डिग्री तापमान खजुराहों में दर्ज हुआ। इसके अलावा नौगांव में 46, श्योपुरकला में 45.6, शाजापुर में 45.3,गुना में 45.1, रीवा में 45 ग्वालियर और जबलपुर में 44.1 दर्ज हुआ। इंदौर का 42.4 रहा।
उन्होंने बताया कि भोपाल में आज के बाद से तापमान में गिरावट आने की संभावना है साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पारा गिरेगा क्योकि अरब सागर से नमी आना शुरू हो गई है और अगले चौबीस घंटों में होशंगाबाद , इंदौर, जबलपुर, भोपाल, देवास, सीहोर एवं रायसेन जिलों में कहीं कहीं धूल भरी आंधी चलने और गरज चमक की स्थिति बनने की पूरी संभावना है और बारिश की बौछारें पडने की अनुकूल स्थिति बन गई है।
उन्होंने बताया कि भोपाल तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में आज बादल बने है यह अरब सागर से आ रही नमी की वजह से है।
इस बीच कल सतना और बुरहानपुर जिले में लू की चपेट में आने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसे मिलाकर मध्यप्रदेश में तापघात से इस मौसम में 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिसमें से अकेले बुरहानपुर जिले में ही 6 लोगों को लू ने अपना शिकार बनाया है। केन्द्रीय जल आयोग की क्षेत्रीय इकाई के अनुसार बुरहानपुर में तापमान तीन दिन से 46 डिग्री पर चल रहा है।