भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन बालरंग में मंगलवार को प्रतिभागी बच्चों को ही वेटर बना दिया गया। बालरंग में आए बच्चों ने स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह और अन्य अतिथियों को चाय परोसी। विजय शाह और अतिथि बालरंग के उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

बालरंग में देश के विभिन्न् स्कूलों के बच्चे शामिल होते हैं। कार्यक्रम में आए अतिथियों को चाय, बिस्किट और नाश्ता परोसने के लिए इन स्कूली बच्चों को ही काम पर लगा दिया गया। इस बारे में मंत्री विजय शाह से बात की तो वे मीडिया पर ही भड़क गए।

उन्होंने कहा कि मीडिया को हर काम में गलत दिखता है। बच्चों से काम इसलिए कराया जा रहा है कि वे मेहमाननवाजी सीखें। हालांकि लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक अंजू पवन भदौरिया ने बच्चों से चाय बंटवाने की गलती मानते हुए कहा कि आगे से इसे सुधारा जाएगा और मेहमाननवाजी की परंपरा को खत्म किया जाएगा।

राहुल गांधी का उड़ाया मजाक

मंत्री शाह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने गुजरात चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी अभी बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *