भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण  शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भी पानी भर जाने के समाचार हैं। भोपाल में लगातार बारिश के कारण बैरागढ़ स्थित चिरायु हॉस्पिटल पानी-पानी हो गया है। अस्पताल परिसर से लेकर पार्किंग तक में पानी भर गया है।   

सरकार ने इसे कोविड हॉस्पिटल घोषित किया है और वर्तमान में भी यहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं। हॉस्पिटल के सूत्रों की मानें तो बारिश के पानी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। यहां मरीज से लेकर स्टाफ तक पानी भरने से परेशान है। वहीं, राजधानी के कोलार समेत शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। ऐसे में लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

लोगों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन की तरफ से उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, कोरोना के कारण एक जगह पर कम संख्या में लोगों को रखने के कारण परेशानी भी हो रही है। इधर, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोलने जाने के बाद दामखेड़ा को खाली करा दिया गया है। अमरावत कलां का भोपाल से संपर्क टूट गया है। लोगों को निकालने के लिए एक रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। नाव नहीं पहुंच पाने के कारण लोग फंसे हुए थे। यहां सड़कों पर पानी भर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *