भोपाल ! मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हो रही पंचायतों की श्रृंखला में चार जुलाई को एक और पंचायत आयोजित की जा रही है। यह पंचायत विमुक्त, अर्ध घुमक्कड़ और घुमक्कड़ वर्ग की होगी। शिवराज शासन के दौरान आयोजित की जाने वाली यह 35वीं पंचायत होगी।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1963 में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जातियों के रूप में 51 जातियों की सूची जारी की गई है। केंद्र सरकार ने वर्ष 1976 में इस सूची में से 14 जाति को अनुसूचित जाति के अंतर्गत एवं वर्ष 1984 में सात जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत अधिसूचित किया। मध्य प्रदेश सरकार ने 26 जून 2011 को विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग का प्रथम रूप से गठन का निर्णय लिया।
राज्य सरकार द्वारा इन वर्गो के लोगों में शैक्षणिक उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, छात्रावास, आश्रम के संचालन, आर्थिक विकास के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, आवास एवं बस्ती विकास की योजना चलाई जा रही है।