भोपाल। सागर जिले से बेहतर इलाज की तलाश में भोपाल आए 59 वर्षीय कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल के डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार चिरायु अस्पताल में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा, अन्य अस्पतालों से कहीं ज्यादा है परंतु कोरोनावायरस से संक्रमित सागर के व्यापारी की जान नहीं बचाई जा सकी।
सागर के कपड़ा व्यापारी ने करीब 20 दिन तक कोरोनावायरस से जंग लड़ी। इस दौरान अस्पताल ने उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव बताइ परंतु उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों और शरीर के अंदर के कई अंग डैमेज हो गए थे।
सागर शहर के बड़ा बाजार में पीपल वाली गली में निवास करने वाले 59 वर्षीय कपड़ा व्यापारी व वकील की भोपाल के चिरायु अस्पताल में मौत हो गई। सुबह उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। दोपहर तक कोई सुधार नहीं हुआ और शाम करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। बड़ा बाजार इलाके में कोरोना से यह पहली मौत है।
इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी कोरोना की बाद की जांचें निगेटिव आ गई थीं, लेकिन उनके ऑर्गन्स क्षतिग्रस्त हो गए थे। बीते रोज उनकी तबीयत एकदम से बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उनको वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। दिनभर में उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। शाम को उनकी मृत्यु हो गई।