भोपाल ! मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरौद थाना क्षेत्र की पुलिस ने कोरियर का काम करने वाले तीन युवकों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया है। मिसरौद थाना क्षेत्र के प्रभारी अतीक अहमद खान ने आईएएनएस को बताया कि मुम्बई से फिरोजपुर जाने वाली पंजाब मेल से तीन युवक उतरे, उनके पास बहुत अधिक मात्रा में सामान था। इस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब सामान की तलाशी ली तो उनके पास से दो किलो सोने के जेवरात के अलावा 250 किलो चांदी के जेवरात व सिल्ली मिली। इस सामान की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।
खान के अनुसार तीनों आरोपी यह सामान लेकर मुम्बई से भोपाल आए थे। इन युवकों का कहना है कि वे कोरियर कंपनी के लिए काम करते हैं और उसी ने यह सामान भोपाल के ज्वेलर्स को भेजा है, मगर इनके पास कोई कागजात नहीं मिले हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।