भोपाल। भोपाल से बीना के बीच अप-डाऊनर्स की संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। हॉलांकि, इस ट्रेन के चलने की तारीख अभी जारी नहीं की गई है। बीना से दोपहर 12ः35 बजे चलकर यह गाड़ी 2ः55 बजे भोपाल आएगी। भोपाल से यह ट्रेन दोपहर 3ः10 बजे चलकर शाम 5ः30 बजे बीना पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन सांची, विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडी बामौरा में रुकेगी।
भोपाल-बीना मेमू ट्रेन का समय बदलाः रेल प्रशासन ने भोपाल-बीना मेमू ट्रेन का समय 31 दिसंबर तक के लिए अस्थाई तौर बदल दिया था। 10 दिसंबर से यह गाड़ी अपने पुराने समय पर चलेगी। ट्रेन सुबह 9 बजे भोपाल से चलकर दोपहर 12ः20 बजे बीना पहुंचेगी। बीना से शाम 5ः45 बजे चलकर रात 9ः05 बजे भोपाल आएगी।
भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस फिर से शुरू
भोपाल। जबलपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लाक के चलते भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 19 नवंबर से 1 जनवरी 2018 तक सागर से भोपाल स्टेशन के बीच निरस्त किया गया था। अब बिलासपुर-भोपाल एक्सपे्रस 8 दिसंबर व भोपाल-बिलासपुर 10 दिसंबर से तय समय व हाल्ट के अनुसार चलेगी। हालांकि, इस ट्रेन को नियमित करने के लिए 9 दिसंबर को भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रेलवे ने यह कदम उठाया है।