भोपाल। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार पर छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट कल सोमवार को टीटी नगर थाने में दर्ज हुई है। प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ यह रिपोर्ट उन्हीं की पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई हैं। वहीं नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने अपने उपर लगे आरोपों को झूठा बताया है।
बहुजन समाज पार्टी की 41 वर्षीय कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार पर आरोप लगाए हैं कि बीती 5 मई को 74 बंगले में मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें बंगले पर रुकने के लिए कहा था। इस दौरान नर्मदा प्रसाद द्वारा महिला के साथ अश्लील छेड़छाड़ भी की गई थी।
महिला का यह भी आरोप है कि नर्मदा प्रसाद के समर्थक महेश कुशवाहा द्वारा उन्हें अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर कर प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान से कई बार की थी, लेकिन महिला की फरियादी किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद महिला ने संबंधित टीटी नगर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी।
वहीं नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने मीडिया से बात करते हुए उनके उपर लगाए गए इस आरोप को झूठा बताया है। नर्मदा प्रसाद अहिरवार का कहना है कि महिला ने पार्टी में वरिष्ठ पद हासिल करने की इच्छा जाहिर की थी। जब महिला को वरिष्ठ पद नहीं मिल पाया, तो उसने बेबुनियाद आरोप लगाना शुुरु कर दिया।
टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी 41 वर्षीय महिला की शिकायत पर आरोपी नर्मदा प्रसाद अहिरवार, राजाराम जाटव और महेश के खिलाफ धारा 354, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।