ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मौ थाने के जितरवई गांव से कुख्यात भैंस चोर को पकडकर ले जा रही ग्वालियर के बेहट थाने की पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने पथराव कर हमला कर दिया। इसमें तीन आरक्षक घायल हो गए। इस दौरान हमलावर भैंस चोर को छुडाकर ले गए। थाना प्रभारी किसी तरह टीम को बचाकर गांव से बाहर आए और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। बाद में मौ थाना और आसपास के 4 थानों के बल के साथ दोबारा दबिश दी गई, लेकिन तब तक सभी लोग फरार हो गए। मौ पुलिस ने बेहट थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर 10 आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

ग्वालियर के बेहट थाना प्रभारी हितगोपाल यादव को सूचना मिल रही थी कि कुख्यात भैंस चोर कल्याण गुर्जर अपने गांव जितरवई में छिपा है। पुलिस को करीब 35 भैंस चोरी के केसों में कल्याण की तलाश है। थाना प्रभारी यादव अपने साथ थाने का बल लेकर जितरवई पहुंचे। यहां उन्हें आरोपी कल्याण मिल गया।

थाना प्रभारी टीम की मदद से कल्याण को पूछताछ के लिए थाने लेकर जाने लगे। यह लोग घर से बाहर निकले ही थे कि कल्याण के परिजनों ने छत से अचानक से ईंटें और पत्थर फेंककर हमला कर दिया। हमले में आरक्षक लक्ष्मण सिंह, भूपेंद्र सिंह और होमगार्ड सैनिक आलोक सिंह घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

हमले के दौरान ही कल्याण को उसके भाई छुडा ले गए। हमले के बाद जब आसपास के थानों का बल पहुंच गया तो थाना प्रभारी हितगोपाल यादव दोबारा से कल्याण की तलाश में पहुंचे, लेकिन तब परिजन कल्याण को लेकर भाग चुके थे। थाना प्रभारी यादव ने भिण्ड जिले के मौ थाने में कुख्यात चोर कल्याण गुर्जर, किलेदार गुर्जर, पुलंदर गुर्जर, सतेंद्र, सुरेश गुर्जर और 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर पथराव कर हमला करने का केस दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी हितगोपाल यादव ने बताया कि कल्याण गुर्जर कुख्यात भैंस चोर है। बेहट के अलावा उटीला और बिजौली थाना क्षेत्र में भैंस चोरी में पुलिस को उसकी तलाश है। थाना प्रभारी यादव का कहना है आसपास जितनी भी भैंस या मवेशी चोरी होती है, उनमें कल्याण प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहता है। इतना ही नहीं, कल्याण मवेशी चोरी के मामलों में पनिहाई (मध्यस्थता) करता है।

ग्वालियर जिले के बेहट थाना प्रभारी हितगोपाल यादव ने बताया कि भिण्ड जिले के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम जितरवई निवासी कुख्यात भैंस चोर कल्याण गुर्जर को पूछताछ के लिए थाने लेकर आ रहे थे। उसी समय उसके भाइयों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला किया। छत से ईंटें और पत्थर फेंके गए। हमारे तीन जवान घायल हुए हैं। आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *