इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की दूसरी गली में भूमि विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो भाइयों के बीच कल भूमि विवाद को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही शाजिद बाबा अपने बेटे के साथ छोटे भाई और उसके पुत्र हुमायूं (28) को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दोनों घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहां देर रात हुमायू की मौत हो गयी।पुलिस ने इस सिलसिले में शाहनवाज को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।