नई दिल्ली ! भूूमि अधिग्रहण पर केंद्र सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए अन्ना हजारे ने कमर कस ली है। अन्ना ने आज दिल्ली में पदयात्रा करने और जेल भरो आंदोलन करने की घोषणा की। तारीख का ऐलान सेवाग्राम वरधा में 9 मार्च की बैठक के बाद किया जाएगा। पदयात्रा भी सेवाग्राम से ही शुरू होकर दिल्ली तक आएगी, जो लगभग तीन माह लंबी होगी। पदयात्रा के दिल्ली पहुंचने पर जेलभरो आंदोलन किया जाएगा। अन्ना हजारे का कहना था कि मोदी सरकार अंग्रेजों से भी अधिक तानाशाह है, जो किसानों को बरबाद करना चाहती है और लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।
पत्रकारों से चर्चा में अन्ना का कहना था कि ग्राम सभा सबसे बड़ी संसद होती है, सरकार को उसे अधिकार देना चाहिए कि बिना ग्राम सभा की मंजूरी के किसी भी किसान की जमीन न छीनी जा सके। उनका कहना था कि सरकार जो अध्यादेश लाई थी, उसके आधार पर बिल बना लिया गया है, जिसे संसद में पास कराने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है कि जिसकी जमीन छीनी जाएगी, उससे पूछा तक नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, मोदी पूंजीपतियों का भला करना चाहते हैं, वे देश पर हुकुमशाही थोपना चाहते हैं। उन्होंने कहा, सरकार को समझना चाहिए कि जनसंसद देश की संसद से बड़ी है। वह अच्छी से अच्छी सरकारों को बर्खास्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को जमीन लेनी है, उनसे लीज पर भी ली जा सकती है और किसानों को परियोजनाओं में हिस्सेदार बनाया जा सकता है। अन्ना ने बताया कि उन्होंने अपने कुछ समर्थकों से साथ बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की है। इस आंदोलन में कोई समिति नहीं होगी, कोई अध्यक्ष या पदाधिकारी नहीं होगा। सभी कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वरधा में होने वाली बैठक में आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे पदयात्रा के दौरान गांव-गांव में जाकर अलख जगाएंगे। उनका कहना था कि उम्र अधिक होने के कारण अलग पैदल चलने में उन्हें परेशानी होगी तो वे गाड़ी में भी बैठ सकते हैं।
मोदी को मेरे नाम से एलर्जी है
अन्ना हजारे से पूछा गया कि क्या वे सरकार से बात करने को तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि मोदी को मेरे नाम से एलर्जी है, इसलिए उनका मुझे बुलाने का सवाल ही नहीं है। हां मेरा कोई साथी जरूर मिलने जा सकता है।
अन्ना हजारे ने आज अपना इंडियन एअर लाइंस का अपना टिकट जारी किया। उन्होंने कहा कि उनके चार्टर प्लेन से आने की जो खबरें चलाई गई हैं, वे ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लड़ाई बड़ी है। इस तरह की छोटी-छोटी हरकतें नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गलत खबरें छापी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी उनके समर्थक कर रहे हैं। वे 23 फरवरी को इंडियन एअर लाइंस की फ्लाइट क्रमांक 852 से सीट ंनंबर 10 एफ पर बैठकर आए थे।
अन्ना के तीन सूत्र
अन्ना हजारे ने आज तीन सूत्र दिए। मैपिंग, ग्रेडिंग व सेविंग। उनका कहना था कि सबसे पहले जमीनों की मैपिंग की जाए फिर ग्रेडिंग की जाए जिससे तय हो सके कि किस जमीन पर खेती करनी है, किस पर उद्योग लगाना है, साथ ही किसान की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।