भुज। गुजरात ने मुझे बच्चों की तरह पाला है, गुजरात आत्मा है और भारत परमात्मा है। यह बात गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भुज में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो नीति, ना नियत और ना ही नेता है। मोदी ने कहा कि एक तरफ विकास की बात है दूसरी ओर वंशवाद है। पीएम मोदी ने वंशवाद पर हमला करते हुए कहा कि एक ही परिवार का शख्स कांग्रेस का अध्यक्ष बनता है। कांग्रेस ने हमेशा गुजरात को लेकर बैर भाव रखा है। मोदी ने कहा कि वो बचपन से सुनते थे लेकिन रोरो फेरी सेवा हमने शुरू की। इससे पहले पीएम ने माता माध के मंदिर गए और आशापुरा माता की पूजा की। मोदी ने कहा कि विपक्ष ने हम पर खूब कीड़ उछाला।कांग्रेस को गुजरात कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नेहरू के जमाने में भूकंप का एक काम नहीं दिखता। भुज के बाद पीएम मोदी इसके बाद वह राजकोट के जसद, अमरेली के धारी और सूरत जिले के कामरेज में सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 29 नवम्बर को दक्षिण गुजरात में सोमनाथ के नजदीक मोरबी और प्राची गांवों में, भावनगर के पलीताना में और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इन्हीं जगहों पर नौ दिसंबर को पहले मतदान होना है।