छतरपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जहांगीराबाद के सामने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह कोहरे के कारण भीषण सडक हादसे में कार के परखच्चे उड गए। हादसे में चालक समेत कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कानपुर के थाना मूलगंज के मोहल्ला कुली बाजार निवासी परवेज आलम के छतरपुर (मध्यप्रदेश) निवासी दामाद जाकिर करीब डेढ माह से सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार सुबह इंतकाल के बाद परिजन शव के साथ छतरपुर गए थे। वहां अंत्येष्टि के बाद सास कुरैशा बेगम बेटी के पास रुक गईं और अन्य परिजन कार से वापस घर के लिए रवाना हुए थे।
मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गांव जहांगीराबाद स्थित सन्तन गेट के सामने पहुंचते ही भीषण कोहरे के चलते किसी ट्रक या डंपर की टक्कर से कार के परखच्चे उड गए। इसमें कार चला रहे 50 वर्षीय मोहम्मद शाहिद, 45 वर्षीय उनकी पत्नी सुरैया बेगम, इस्लाम की 38 वर्षीय पत्नी रिजवाना व 34 वर्षीय सरताज की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार इरफान की 30 वर्षीय बीबी अफसाना व शाहिद का 30 वर्षीय भाई मोहिन गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।