भोपाल/इंदौर। भीषण गर्मी ने सूबे का झुलसाकर रख दिया है। दिन में ऐसा लगता है कि नवतपा से पहले ही पूरा प्रदेश दहक रहा हो। मंगलवार को प्रदेश में दिन का तापमान सबसे अधिक श्योपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
9 शहरों राजगढ़, शाजापुर, नौगांव, उमरिया, पन्ना, बुरहानपुर, नीमच, भिंड और मुरैना तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जबकि 9 शहरों बड़वानी, ग्वालियर, खजुराहो, दमोह, शिवपुरी, दतिया, खरगोन, गुना और देवास में दिन का पारा 45 और 45.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
भोपाल में सबसे गर्म रही रात
भोपाल में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 32.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पिछले 38 साल में मई में दूरी बार राजधानी में इतनी गर्म रात रही।
मालवा-निमाड़ : भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं
भीषण गर्मी से राहत मिलना तो दूर मालवा-निमाड़ अंचल में मंगलवार को तापमान और बढ़ गया। शाजापुर, बुरहानपुर और नीमच में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आगे क्या
भोपाल के मौसम विज्ञानी आरआर त्रिपाठी के मुताबिक अभी दो दिन तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान
श्योपुर—-46.4
सबसे ठंडा शहर
पचमढ़ी—-38.5
(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)
नवतपा 25 से : आंधी, झुलसा देने वाली गर्मी के साथ राहत की बूंदें भी बरसेंगी
25 मई से नवतपा की शुरुआत भी होने वाली है। ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला के अनुसार नवतपा में पारा और चढ़ेगा और लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि तेज हवा और आंधी के साथ राहत की बूंदें भी बरस सकती हैं।