ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड में एक युवक कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर कलेक्टर छोटे सिंह ने 17 मई तक पूरे भिण्ड जिले को लाॅकडाउन कर दिया है। संबंधित अधिकारियों को लाॅकडाउन का कडाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए है। गाइनलाइन के मुताबिक मेडीकल स्टोर, बैंक, अस्पताल तथा अनुमति प्राप्त दुकानें ही खुलेंगी अन्य सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। लोगों से भी कहा गया है कि वह घर से बिना वजह न निकलें नहीं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भिण्ड जिले में अभी तक कोरोना पाॅजिटिव का एक भी केस सामने नहीं आने से भिण्ड ग्रीन जोन में था, लेकिन आज एक युवक जो दिल्ली से भिण्ड आया था वह जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर भिण्ड जिला प्रशासन में भी हडकंप मच गया है। भिण्ड जिले में अन्य प्रदेशों व जिलों से सैकडों लोग आ रहे है। उनकी अब सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी। भिण्ड जिले में दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा के अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर, भोपाल, सागर से भी लोग भिण्ड आ रहे है।
भिण्ड कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि अब भिण्ड जिला पूरी तरह 17 मई तक लाॅकडाउन रहेगा। अगर जरुरत पडी तो लाॅकडाउन का समय बढाया भी जा सकता है। अगर स्थिति सामान्य रही तो बाजार खोलने की अनुमति दी जा सकती है।