भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें भिण्ड से 17वीं बटालियन में आए सात जवान भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कोरोना संक्रमितों की जो सूची आई है, उसमें करीब नौ पुलिस के जवान हैं। वहीं राजधानी के हॉट स्पॉट क्षेत्रों सहित अलग-अलग इलाकों में कारोना पाजिटिव मरीज मिले हैं।
जानकारी के अनुसार भिण्ड से एसएफ की 17वीं बटालियन में आए सात जवानों के साथ ही बंगरसिया के सीआरपीएफ कैंप में एक जवान तथा 25वीं बटालियन का भी एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं रातीबड़ के एक क्वारंटाइन सेंटर में भी छह लोग संक्रमित मिले हैं।
Good cavrage