ग्वालियर। भिण्ड के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह और उनके समर्थकों पर शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक द्वारा कराई गई एफआईआर में चंबलरेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने जांच के आदेश दिए है। इसकी जांच दतिया के पुलिस अधीक्षक इरशाद वली करेंगे।
6 जनवरी की शाम को भिण्ड शहर कोतवाली पुलिस ने नगरपालिका भिण्ड के वार्ड नम्बर 18 के भाजपा पार्षद अनीश कुर्रेशी के माधौगंज हाट स्थित मकान पर छापा मारकर किक्रेट पर सट्टा का बडा कारोबार पकडा था। इस छापामार कार्यवाही में पुलिस ने मौके से भाजपा पार्षद अनीस कुर्रेशी, सोनू कुर्रेशी, बंटी चतुर्वेदी को गिरतार कर उनके पास से सट्टे में उपयोग की जा रही एलईडी, 10 मोबाईल, दो कैलुकुलेटर, एक लैपटॉप, एक सीसी टीवी कैमरा, एक डायरी, सट्टे की लिखी हुई पर्चियों के अलावा अन्य साम्रगी जप्त की गई थी।
7 जनवरी की सुवह भिण्ड के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, नगरपालिका के डेढ दर्जन के करीबन पार्षद व भारी भीड के साथ शहर कोतवाली पहुंच गए और थाने का घेराव कर नगर निरीक्षक सुनील खेमरिया के साथ अभद्रता की। शहर कोतवाली के अंदर व बाहर भारी भीड व स्थिति को बिगडते देख पुलिस ने सभी गिरतार किए गए आरोपियों की थाने में ही जमानत लेकर छोड दिया। बाद में विधायक द्वारा नगर निरीक्षक के साथ की गई अभद्रता का वाट्सअप पर वीडियो जारी हो जाने पर पुलिस की काफी किरकिरी हुई। तो पुलिस के अधिकारियों ने आपस में बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को दी। अधिकारियों की सहमति मिलने पर ही घटना के आखिरकार 4 दिन बाद शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक सुनील खेमरिया की रिपोर्ट पर भाजपा के विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कृषि उपज मण्डी भिण्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र भदौरिया, भाजपा के पूर्व पार्षद अजीत भदौरिया, सुदीप सिंह व लवकुश परिहार के खिलाफ अपराध क्रमांक 24/16 पर शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353, 186, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद विधायक समर्थकों ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का परेड चौराहे पर पुतला जलाकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की।
चंबलरेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने आज यहां बताया कि शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक द्वारा भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह व उनके समर्थकों पर जो आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, उसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस पूरे मामले की जांच दतिया के पुलिस अधीक्षक इरशाद वली को सौंपी गई है।