ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज सोमवार को 6 कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने में लोगों में दहशत का माहौल है। भिण्ड जिले में आज 6 कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद 11 दिन में 25 की संख्या हो गई है।
भिण्ड शहर के चतुर्वेदी नगर निवासी मयंक 22 वर्ष, मोतीपुरा के निर्देश 38 वर्ष, गोहद के अमन 26 वर्ष, भिण्ड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के मछरैया निवासी रामअवतार 55 वर्ष, प्रतिभा 55 वर्ष निवासी भारौली के अलावा उत्तरप्रदेश के इटावा के निवासी सार्मिन 30 वर्ष ने भिण्ड आकर अपनी जांच कराई तो वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। सभी को भिण्ड कोरोना सेंटर में भर्ती कराया गया है।
भिण्ड जिला पूरी तरह ग्रीन जोन में था इसलिए प्रशासन के अधिकारी फूले नहीं समा रहे थे। लाॅकडाउन का भी सही तरीके से पालन नहीं कराया गया। अधिकारी बंगले से बाहर नहीं निकले लाॅकडाउन की व्यवस्था होमगार्ड के जवानों व नगर रक्षा समिति के हवाले कर दी गई नतीजा ये हुआ कि दुकानदार मनमानी करते रहे। भिण्ड जिले की सीमा उत्तरप्रदेश के आगरा, इटावा, जालौन जिले के मिलती है। सीमा को कागजों में सील कर दी गई। बाहर से आने वाले मजदूरों की कहीं चैकिंग नहीं की गई। जो लोग दिल्ली, इंदौर, गुजरात, राजस्थान के अलावा अन्य जगह से आए उनकी जांच नहीं की गई। अब बाहर से आने वाले लोग जो कारोना पीडित है। उनके मामले सामने आ रहे है। भिण्ड के हालात बेकाबू होते जा रहे है।