ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज जांच में 22 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से लोगों में सनसनी फेल गई है। भिण्ड जिले में अभी तक 173 कोरोना पीडित मिल चूके हैं जिसमें 111 स्वस्थ होकर घर जा चुके है जबकि 62 का भिण्ड के कोरोना सेंटर पर इलाज चल रहा है।

आज भिण्ड जिले के अटेर के हेतपुरा के 2, मेहगांव के ग्राम मानहड के 6, बरोही का एक तथा भिण्ड शहर के बीटीआई रोड पार्क मोहल्ले के 8, एसएएफ 17वीं बटालियन के 4, महावीरगंज का एक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।

भिण्ड जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का कतई पालन नहीं किया जा रहा है।दुकानों पर सुबह से रात तक भीडभाड और दूरी का जरा भी पालन नहीं किया जा रहा है तथा लोग मास्क का पालन नहीं कर रहे है। भिण्ड जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी कोई कठोर कदम नहीं उठा रहा है। नगरपालिका जरुर लोगों को जागरुक रहने का एलाउंस करवाती रहती है। पुलिस महकमे के अधिकारी बाजार में लोगों को हिदायत दे रहे है। जब तक गाइनलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी कोरोना के बढते रोगियों पर अंकुश लगाना संभव नहीं लगता है। जब तक जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन गाइडलाइन का पालन कराने में सख्ती नहीं बरतेगा तब तक कोरोना पर विजय पाना संभव नहीं लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *