ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के इटावा रोड स्थित होटल में शादी का जश्न चल रहा था। वर पक्ष द्वारा लड़के के फलदान में 50 से ज्यादा मेहमानों को बुलाया गया। इनकी एंट्री होटल के मुख्य गेट से न देकर पीछे के गेट से दी गई। यह खबर पुलिस को लगी। कोतवाली पुलिस के पहुंचते ही शादी के रंग में भंग पड़ गया। पुलिस ने होटल मालिक व वर पक्ष के खिलाफ कोविड कानून तोड़ने का मामला दर्ज कर लिया।
भिण्ड शहर के पन्ना पैलेस होटल में आज एक शादी समारोह चल रहा था। कोरोना कफ्र्यू के चलते होटल में मेहमानों को एंट्री मुख्य दरवाजे के बजाए पीछे के दरवाजे से दी जा रही थी। यह जानकारी भिण्ड के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आनंद राय को लगी। उन्होंने सूचना की तस्दीक के लिए कोतवाली के नगर निरीक्षक राजकुमार शर्मा को दलबल के साथ भेजा। जहां होटल के अंदर एक हॉल में 45 से ज्यादा लोग मौजूद थे। वहीं होटल के अन्य कमरों व परिसर में 15 से 20 लोग थे।
शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने शादी के आयोजक दिलीप जैन निवासी हाऊसिंग कॉलोनी, सुनील जैन निवासी बतासा बाजार से शादी की अनुमति मांगी। लेकिन वे नहीं दिखा पाए। परिणामस्वरुप कोतवाली पुलिस ने दिलीप जैन, सुनील जैन के साथ होटल मालिक विनोद जैन के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।