भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भिण्ड जिले के मेहगांव विधानसभा के विधायक चौधरी मुकेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भिण्ड जिले में विगत 2 अप्रैल को हुई हिंसा की घटना की निष्पक्ष जांच कराने और इसमें हुई जनहानि के लिए प्रभावितों को राहत राशि देने के संबंध में ज्ञापन दिया ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभावित व्यक्ति या परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर जनसंपर्क एवं विधि एवं विधायी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री लाल सिंह आर्य भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विगत 2 अप्रैल को भिण्ड में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। इस प्रदर्शन ने हिंसा का रुप ले लिया जिसमें 4 लोगों की जानें गई तथा एक सप्ताह तक भिण्ड जिले में कर्फ्यू लगा रहा था।