ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। यह जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली। इस पर आज पुलिस मुख्यालय द्वारा ऐसे 11 झोलाछाप चिकित्सकों की क्लीनिक पर छापा मारा गया। इन चिकित्सकों को भिण्ड जिला अस्पताल में लाकर कोविड जांच कराई गई। इन 11 में से 3 डॉक्टर पाॅजिटिव निकले। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तीनों डॉक्टरों को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।

पिछले दिनों से ऊमरी के ग्रामीण अंचल में लगातार संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ झोलाछाप चिकित्सक ऐसे हैं, जिनमें कोरोना जैसे लक्षण हैं। वे मरीजों को बुलाकर भीड़ करते हैं। कोविड नियमों का पालन न करते हुए मरीजों को देख रहे हैं। यह सूचना भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने चिकित्सकों पर छापामार कार्रवाई के लिए भिण्ड पुलिस मुख्यालय के डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

डीएसपी हेडक्वार्टर ने क्षेत्र के 11 चिकित्सकों पर छापा मारा। इस दौरान इन चिकित्सकों का कोविड टेस्ट कराया। इस दौरान ऊमरी के डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. कुलदीप सिंह और पांडरी के डॉ. शाहिद हुसैन पॉजिटिव निकले। अब इन चिकित्सकों की आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं।

इन तीनों चिकित्सकों द्वारा पिछले 7 दिनों में कितने मरीजों को देखा। यह लिस्ट स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग द्वारा तैयार कराई जा रही है। इन तीनों चिकित्सकों द्वारा देखे जाने वाले मरीजों का भी अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टेस्ट कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *