ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज 6 कोरोना पाॅजिटिव जांच में पाए गए है। आम नागरिकों के साथ अब कोरोना ने सरकारी महकमे में भी अपनी पकड बना ली है। भिण्ड जिला पंचायत कार्यालय, 17वीं बटालियन एसएएफ भिण्ड, पुलिस लाइन भिण्ड के अलावा हाउसिंग काॅलोनी में एक तथा बीएसएनएल भवन के पास एक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।
भिण्ड जिले में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 138 हो गई है जिसमें से 103 ठीक होकर अपने घर चले गए है। अभी 35 कोरोना पीडितों का कोरोना सेंटर में इलाज किया जा रहा है।