ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज कोरोना पाॅजिटिव 3 लोग पाए गए है। भिण्ड जिले में कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 176 हो गई है जिसमें 111 रोगी ठीक होकर घर चले गए है। 65 कोरोना पाॅजिटिवों को भिण्ड कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
भिण्ड जिले के मेहगांव के हंसपुरा का एक, गोहद के खितौली में एक तथा भिण्ड में एक पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव जांच में पाया गया है। भिण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के कम सेंपल लिए जाने से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी नाराजगी जताई है। भिण्ड में कोरोना के कम सेंपल लेने पर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी नाराजगी जता चुके है। तमाम प्रयासों के बाद भी भिण्ड में लोगों की जांच नहीं की जा रही है।