ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में कोरोना पाॅजिटिवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज 3 नए कोरोना पाॅजिटिव मिलने से इनकी कुल संख्या 141 हो गई है। जिसमें से 103 रोगी ठीक होकर अपने घर चले गए है। 38 कोरोना पाॅजिटिवों को भिण्ड के कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
आज भिण्ड जिले के लहार में 2 तथा एक कोरोना पाॅजिटिव हेतपुरा में मिला है।
भिण्ड कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कहा कि अनलाॅक के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होने और ज्यादातर लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने से कभी भी स्थिति बिगड सकती है। मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले लोगों की पहले जांच हो उसके बाद उनको घर जाने दिया जाए। हालांकि कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए है कि इन राज्यों से आने वाली बसों पर पूरी तरह रोक लगाई जावे। भिण्ड जिले में जो कोरोना पाॅजिटिव मिले रहे हैं वह स्थानीय नहीं बल्कि इन प्रदेशों से आने वाले लोग ही है।