ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में बेमौसम ओलाबारी ने कल भिण्ड में एक सैकडा से अधिक गांवों में तबाही मचा दी। भिण्ड, गोहद, अटेर, मेहगांव में 25 से 30 मिनट तक बेर से बडे आकार के ओले गिरे। इससे एक लाख हेक्टेयर में खडी गेहूं-सरसों की फसल चौपट हो गई। भिण्ड जिले के गोहद के भीकमपुरा में एक मोर की मौत हो गई। भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में बरसात के दौरान पेड गिर जाने से एक किसान अभिलाख सिंह 52 वर्ष की मौत हो गई।
कल ओलों की बरसात से किसानों को भारी नुकसान हुआ है वही पुरी रात भिण्ड का आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। बिजली के खंबे गिर जाने से बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। किसानों का कहना है कि उनकी फसल 100 प्रतिशत खराब हो गई है जबकि जिला प्रशासन का कहना है कि फसल नुकसान का सर्वे कराया जाएगा उसके बाद स्थिति का पता चलेगा।