ग्वालियर । मध्यप्रदेश की भिण्ड पुलिस ने कल अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकडने के बाद बडी चोरियों का खुलासा किया है। चोरों ने भिण्ड जिला न्यायालय के मालखाने, भिण्ड जिले के अटेर के खडीत गांव, भिण्ड शहर में 4 जगह और उत्तरप्रदेश के इटावा के सहसों के अलावा अहमदाबाद के दिशा जिले में वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने चोरों से 3 बंदूक, मंदिर के कलश, सोने-चांदी के जेवर के अलावा नगदी रुपए भी बरामद किए हैं। गिरोह में कुल 13 सदस्य हैं। इसमें एक आरोपी जेल में हैं, जबकि 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है। चोरों ने चोरी का माल भिण्ड में एक सुनार को बेचा है। एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के मुताबिक चोरों को न्यायालय में पेश कर पीआर पर लेकर पूछताछ करेंगे। इसके बाद चोरी का और माल बरामद किया जाएगा।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने कल शाम को पत्रकारों को बताया कि भिण्ड जिले में कुछ महीनों से चोरी की वारदात हो रही थी। चोरी के खुलासे के लिए एसआईटी टीम बनाई गई। एसआईटी टीम ने अंकित शर्मा निवासी स्वतंत्र नगर भिण्ड, संतोष भदौरिया निवासी किशूपुरा, नीरज शर्मा निवासी चांदपुर दिमनी जिला मुरैना, रवि शर्मा निवासी कच्छपुरा थाना अंबाह मुरैना, सोनू शर्मा निवासी हरदास मोहल्ला भारौली, राजकुमार भदौरिया निवासी गौना बरोही, मोहरसिंह भदौरिया निवासी प्रतापपुरा मेहगांव, भूरेसिंह नरवरिया निवासी उद्दनपुरा अटेर, प्रेमसिंह जमुना नगर, मोहित शर्मा निवासी प्रतापपुरा के अलावा दीपू कोरी निवासी छिरियापुरा को गिरफ्तार किया है।

एसपी श्री अल्वारेस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि 22-23 फरवरी 2019 की रात भिण्ड जिला न्यायालय में हुई चोरी को अंकित शर्मा निवासी स्वतंत्र नगर शासकीय एमजेएस कॉलेज ने अपने साथियों के साथ की थी। पुलिस ने अंकित को पकडकर पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयााय किया। जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि न्यायालय में चोरी की वारदात को उसने अनिल सिंह भदौरिया निवासी किशूपुरा, धर्मेन्द्रसिंह भदौरिया निवासी दैपुरा हाल अटेर रोड और दीपू कोरी के साथ अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक चोर अनिल भदौरिया की ओमनी वैन से चोरी करने गए। चोर पेड पर चढकर न्यायालय की छत पर पहुंचे। यहां से नीचे उतरकर न्यायालय के मालखाने में पहुंचे। ताला तोडकर 315 बोर की 10 बंदूक, 12बोर की 3 बंदूक और एक कट्टा चुराकर ले गए। एसपी के मुताबिक चोरी गई बंदूकों को अनिल ने अपने पिता की मदद से चेन सिस्टम से बेचा है। इसमें 3 बंदूकें पुलिस ने बरामद कर ली हैं। एसपी के मुताबिक मामले में अनिल भदौरिया फरार चल रहा है। जबकि धर्मेन्द भदौरिया जेल में बंद है। कल देर शाम एसआईटी टीम ने दीपू कोरी को इटावा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें जेल में बंद धर्मेन्द भदौरिया गिरोह का मास्टर माइंड है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक 11 अगस्त को मोहित शर्मा और अंकित शर्मा भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के खडीत गांव गए। यहां काली माता मंदिर पर आकर प्रसाद चढाया रामलक्ष्मण कटारे के सभी को प्रसाद खिलाया। प्रसाद खाने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। चोर यहां से ढाई लाख रुपए, 34 तोला सोने के जेवर, डेढ किलो चांदी, एक 366 बोर की बंदूक, 25 कारतूस सहित अन्य सामान चुराकर ले गए थे। इसी तरह चोरों ने अटेर क्षेत्र में बैंक में भी चोरी का प्रयास किया था। सिटी कोतवाली क्षेत्र में प्रेमसिंह और मोहित शर्मा ने 3 वारदातों को अंजाम दिया था। जबकि देहात क्षेत्र में न्यायालय सहित 2 चोरी की हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के सहसों और गुजरात के अहमदाबाद के दिशा जिले में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *