ग्वालियर। मध्यप्रदेश की भिण्ड जिले की गोहद और मेहगांव मतदान में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसलिए गोहद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव, बहुजन समाज प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पुलिस ने गोहद के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया।
हंगामे की आशंका को देखते हुए भिण्ड जिले की गोहद थाना पुलिस ने गोहद विधानसभा के 3 प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया है। इसके चलते मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को गोरमी थाने में बैठाकर रखा गया है। योगेश ने आरोप लगाया है कि पुलिस बाकी नेताओं से नहीं बोल रही है, केवल उनको ही थाने में बैठाया गया है। वहीं डीएसपी पुलिस मुख्यालय भिण्ड मोतीलाल कुशवाह का कहना है कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति होने के कारण थाने में बैठाया गया है। योगेश ने पांच पोलिंग बूथों की शिकायत की है। वहीं भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पुलिस ने पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद करके रखा है।