ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का टोटा जल्द दूर होगा। यहां ऑक्सीजन जनरेट करने वाले दो प्लांट लगाए जा रहे हैं। दोनों प्लांट पर करीब 30 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। फिलहाल प्लांट लगाए जाने को लेकर काम शुरू हो चुका है। 20 से 25 दिन में अस्पताल में रोजाना साढ़े आठ लाख लीटर से अधिक ऑक्सीजन रोजाना जनरेट होगी। इस तरह ऑक्सीजन की कमी से सांसों पर आने वाला संकट नहीं रहेगा।
प्रदेश सरकार और भिण्ड जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल परिसर में दो ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराए जा रहे हैं। इन प्लांटों की आधारशिला आज रखी जा चुकी है। प्लांट शुरू होते ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो जाएगी। बताया गया कि दोनों प्लांट प्रति मिनट 600 लीटर ऑक्सीजन जनरेट करेंगे। इस तरह 24 घंटे में करीब आठ लाख लीटर से अधिक ऑक्सीजन जिला अस्पताल परिसर में तैयार होगी।
भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की निजी कंपनी द्वारा लगभग 15 लाख रुपए की लागत से प्लांट तैयार कराया जा रहा है। यह प्लांट के लिए जिला प्रशासन को मालनपुर सहित अन्य करीब सोलह कंपनियों द्वारा सीएसआर का फंड दिया है। इस तरह यह कंपनी ने कर्मचारियों ने 15 मई तक प्लांट शुरू करने की बात अस्पताल प्रबंधन से की है। इसी तरह दूसरा प्लांट राज्य सरकार द्वारा स्थापित करा रही है। दूसरे प्लांट की मॉनिटरिंग एजेंसी पीआईयू है। यह सिविल काम पर करीब नौ लाख रुपए खर्च होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा छह से सात लाख की लागत से प्लांट लगाया जाएगा।
भिण्ड जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ अजीत मिश्रा का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए 120 बैड है। यह दोनों प्लांट शुरू होने से मरीजों को फायदा होगा। इनकी आधार शिला रखी जा चुकी है। यह दोनों प्लांट अगले महीने तैयार हो जाएंगे।